×

iPhone 17 के आते ही iPhone 16 पर बंपर छूट, ₹27901 की सीधी बचत | iPhone 16 Discount

Iphone 16 Price Drop India Flipkart Big Billion Days Sale

iPhone 16 price drop: Apple के नए iPhone 17 की सेल शुरू होते ही, पुराने iPhone 16 की कीमत बहुत कम हो गई है. अगर आप iPhone 16 लेने का सोच रहे थे, तो ये शायद सबसे अच्छा मौका है. Flipkart की Big Billion Days सेल में iPhone 16 (128GB) मॉडल पर ₹27,901 का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. लॉन्च के टाइम इसकी कीमत ₹79,900 थी, लेकिन अब आप इसे बैंक ऑफर्स के साथ सिर्फ ₹51,999 में खरीद सकते हैं. मुझे लगता है, इतना बड़ा डिस्काउंट काफी कम देखने को मिलता है. ये एक बेहतरीन deal है उन लोगों के लिए जो एक नया iPhone लेना चाहते हैं लेकिन budget कम है. ध्यान रहे, ये ₹51,999 की कीमत कुछ bank offers और exchange bonus को मिला कर मिल रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पुराना मॉडल इतना सस्ता क्यों हो गया?

 

ये तो business की common बात है. जब भी कोई नया model आता है, तो पुराने models की कीमत कम हो जाती है ताकि वो जल्दी बिक जाएं और नई devices के लिए जगह बने. iPhone 17 के आने से भी यही हुआ. Apple ने नए features और upgrades के साथ iPhone 17 launch किया है, तो naturally लोग अब नई चीज लेना चाहेंगे. इसलिए, iPhone 16 पर इतना भारी discount दिया जा रहा है. सेल में iPhone 16 Pro और Pro Max पर भी भारी छूट मिल रही है. Pro model जिसकी लॉन्च प्राइस ₹1,19,900 थी, वो अब करीब ₹69,999 में मिल रहा है, और Pro Max जो ₹1,44,900 का था, वो अब करीब ₹89,999 में मिल रहा है.

READ MORE  Blaupunkt के नए TV, Jio Tele OS के साथ! कीमत इतनी कम कि हैरान रह जाएंगे | Jio TV

 

iPhone 17 में क्या खास है? (iPhone 17 features)

अगर आपका मन नए iPhone 17 पर ही है, तो भी कई बढ़िया offers मौजूद हैं. iPhone 17 के अलग-अलग models की अपनी कीमतें हैं. 256GB वाला model ₹82,900 का है, जबकि 512GB model ₹1,02,900 का है. इसमें कुछ बड़े बदलाव हुए हैं:

  • बड़ा और smooth Display: iPhone 17 में अब 6.3 inch का display मिलता है, जो iPhone 16 से थोड़ा बड़ा है. इसमें 120Hz ProMotion technology भी है, जो smooth scrolling और gaming के लिए बहुत बढ़िया है. iPhone 16 में सिर्फ 60Hz का display था.
  • दमदार Processor: इसमें Apple का सबसे नया A19 chip लगा है, जो iPhone 16 के A18 chip से ज्यादा तेज और efficient है.
  • बेहतर Cameras: iPhone 17 में अब 48MP का Ultrawide camera और 18MP का Center Stage selfie camera दिया गया है. पुराने iPhone 16 में दोनों ही 12MP के थे.

अच्छी बात ये है कि इन पर भी कई offers हैं. जैसे, Ingram Micro की तरफ से 24 महीने की no-cost EMI का option है. इसके अलावा, ₹7,000 तक का exchange bonus और ₹6,000 तक का instant cashback भी मिल रहा है. अगर आप ICICI Bank के credit card से खरीदते हैं तो “iPhone for Life” program भी है, जिसमें 24 installment में 75% payment कर सकते हैं और बाकी 25% end में.

 

iPhone 16 vs iPhone 17: कौन सा फोन आपके लिए सही है?

 

यह सवाल हर किसी के मन में है. इन दोनों phones में कुछ बड़े अंतर हैं, जिन्हें जान कर आप अपना फैसला आसानी से ले सकते हैं. https://www.apple.com/in/iphone-17/

READ MORE  Toyota की नई 4Runner आ रही है: क्या भारत में होगी Launch? | Toyota 4Runner 2026
Feature iPhone 16 iPhone 17
Processor A18 Chip A19 Chip
Display 6.1 Inch (60Hz) 6.3 Inch (120Hz ProMotion)
Main Camera 48MP 48MP
Ultrawide Camera 12MP 48MP
Front Camera 12MP 18MP Center Stage
Base Storage 128GB 256GB
Battery Life 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक 30 घंटे तक वीडियो प्लेबैक

मेरी राय में, अगर आपको लेटेस्ट technology, बेहतर camera और smooth display चाहिए, तो iPhone 17 एक बढ़िया choice है. लेकिन, अगर आप एक अच्छा iPhone चाहते हैं और आपका budget कम है, तो iPhone 16 इस टाइम सबसे सही रहेगा. यह भी एक powerful phone है और आज भी market में इसकी काफी मांग है. इतनी कम कीमत पर iPhone 16 लेना एक बहुत समझदारी भरा फैसला हो सकता है.

 

 

You May Have Missed