About Us

हमारे बारे में

 

नमस्ते! आपका स्वागत है. आज के दौर में जब हर तरफ़ ख़बरों की भरमार है, ये समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी बात हमारे काम की है और कौन सी नहीं. हर ख़बर में इतनी technical बातें होती हैं कि आम आदमी के लिए उन्हें समझना आसान नहीं होता. बस यही सोचकर हमने इस blog की शुरुआत की. हमारा मकसद है कि हम मुश्किल से मुश्किल ख़बरों को भी इतनी सरल भाषा में पेश करें कि आपको लगे जैसे आपका कोई दोस्त आपको सब कुछ समझा रहा है. हम आपको सही, पूरी और आसान जानकारी देने की कोशिश करते हैं.

 

हमारी टीम से मिलिए

 

हमारी टीम में ऐसे लेखक हैं जो अलग-अलग विषयों के expert हैं. वो अपनी लेखनी को बिल्कुल सीधा और सरल रखते हैं ताकि आपको पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो.

 

हर्ष दुबे

Harsh

हर्ष दुबे हमारे सबसे अनुभवी लेखकों में से एक हैं. वो ख़बरों को बिल्कुल आसान भाषा में समझाते हैं, ताकि हर कोई उसे समझ सके. उन्हें Technology, business और politics से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात की अच्छी जानकारी है. वो हमेशा यही कोशिश करते हैं कि उनकी लिखी हुई बातें सिर्फ़ जानकारी ना दें, बल्कि पढ़ने वालों को पसंद भी आए. जब वो keyboard पर नहीं होते, तो उन्हें अक्सर cricket देखते या नई-नई जगहों पर घूमते हुए देखा जा सकता है.

 

संदीप तिवारी

sd

संदीप तिवारी का काम है मुश्किल ख़बरों को आसान बनाना. वो अक्सर सरकारी योजनाओं, क़ानूनी बातों और पैसे से जुड़े topics पर लिखते हैं. उनका मानना है कि हर किसी को इन बातों की सही जानकारी होनी चाहिए, और वो अपनी लेखनी से यही काम करते हैं. Sandeep की लिखी हुई बातें पढ़कर आपको लगेगा जैसे कोई अपना ही आपको समझा रहा हो. जब वो काम नहीं कर रहे होते, तो उन्हें अक्सर किताबें पढ़ते या अपने दोस्तों के साथ politics पर बहस करते हुए देखा जा सकता है.

 

प्रदीप शर्मा

Pd

प्रदीप शर्मा हमारे tech guru हैं. वो smartphones से लेकर नए gadgets तक, हर चीज़ के बारे में बिल्कुल सरल भाषा में लिखते हैं. उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वो किसी भी मुश्किल technical बात को ऐसे समझाते हैं, जैसे कोई दोस्त समझा रहा हो. उनका मकसद है कि हर कोई technology की दुनिया में हो रहे बदलावों को आसानी से समझ सके. जब वो keyboard पर नहीं होते, तो आप उन्हें किसी नई gadget को test करते हुए या फिर कोई interesting documentary देखते हुए पा सकते हैं.

 

सौरभ सिंह

 

सौरभ सिंह हमारे career counselor हैं. वो सरकारी नौकरी, exams और अलग-अलग sectors में मिलने वाली jobs के बारे में लिखते हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो हर job opening की पूरी detail देते हैं, ताकि आपको कहीं और ना भटकना पड़े. सौरभ का मकसद है कि हर युवा को सही जानकारी मिले ताकि वो अपने career में सही फ़ैसला ले सके. जब वो काम नहीं कर रहे होते, तो उन्हें अक्सर नई-नई जगहों पर घूमते हुए या local delicacies taste करते हुए देखा जा सकता है.

 

हमारा यह छोटा सा प्रयास है आपको एक ऐसा platform देने का जहाँ आपको विश्वास और clarity मिले. हम कोई fancy या बड़ा नाम नहीं हैं, बल्कि आपके अपने लोग हैं, जो आपकी भाषा में आपके लिए लिखते हैं. तो आइए, हमारी इस छोटी सी यात्रा का हिस्सा बनिए और जुड़िए हमारे साथ.