Blaupunkt के नए TV, Jio Tele OS के साथ! कीमत इतनी कम कि हैरान रह जाएंगे | Jio TV
Blaupunkt JioTele TV: TV खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Blaupunkt ने भारत में Jio के साथ मिलकर नए TVs लॉन्च किए हैं, जिनमें JioTele OS लगा है. ये TVs दो अलग-अलग series में आए हैं – एक premium QLED TVs की series है और दूसरी budget-friendly Sigma Q series. मेरी मानें तो, दोनों ही series के TVs के दाम इतने कम हैं कि इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. ये TVs एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बिकेंगे.
ये TV क्यों खास हैं? (JioTele OS Features)
Blaupunkt के ये नए TV सिर्फ सस्ते ही नहीं हैं, बल्कि उनमें बहुत से बढ़िया features भी हैं. सबसे खास है इनका नया JioTele OS. यह operating system खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है. यह AI-driven content recommendations, sports mode, 300 से ज्यादा free live TV channels, और 3 महीने का free JioHotstar subscription देता है.
- Processor और Storage: इन TVs में Amlogic processor है, 2GB RAM और 8GB storage के साथ, जिससे ऐप्स smooth चलते हैं.
- Audio और Display: इसमें 50W तक के Dolby Audio speakers हैं, और QLED display में 1.1 billion से ज्यादा colors दिखते हैं.
- Smart Features: built-in Voice Assistant है जो कई भारतीय भाषाओं को support करता है. Netflix, YouTube, और JioCinema जैसी apps पहले से ही loaded हैं.
किन कीमतों पर मिल रहे हैं ये नए TV?
Blaupunkt ने JioTele OS वाले TVs को 43, 50, और 55 inch के sizes में उतारा है. वहीं, Sigma Q series में 24, 32, और 40 inch के TVs हैं. दोनों ही series में TV की कीमत काफी कम रखी गई है, क्योंकि GST की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है.
Model | Display Type | Price |
43 inch (JioTele OS) | QLED 4K | ₹17,599 |
50 inch (JioTele OS) | QLED 4K | ₹21,999 |
55 inch (JioTele OS) | QLED 4K | ₹26,699 |
24 inch (Sigma Q) | QLED HD | ₹6,199 |
32 inch (Sigma Q) | QLED HD | ₹8,299 |
40 inch (Sigma Q) | QLED Full HD | ₹12,499 |
कौन सा TV आपके लिए best रहेगा?
अगर आप एक बड़ा TV लेना चाहते हैं और आपको नए technology और features पसंद हैं, तो JioTele OS वाली series आपके लिए perfect है. खासकर 55 inch वाला model. लेकिन, अगर आपका budget कम है या आपको अपने bedroom या छोटे कमरे के लिए TV चाहिए, तो Sigma Q series के TVs एक बढ़िया option हैं. ये TV भी QLED display और powerful sound के साथ आते हैं. इन सब के अलावा, दोनों ही TV series Flipkart पर 22 सितंबर से Plus members के लिए और 23 सितंबर से सबके लिए उपलब्ध होंगी.
सौरभ सिंह हमारे career counselor हैं. वो सरकारी नौकरी, exams और अलग-अलग sectors में मिलने वाली jobs के बारे में लिखते हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो हर job opening की पूरी detail देते हैं, ताकि आपको कहीं और ना भटकना पड़े.
Post Comment
You must be logged in to post a comment.